इसरो ने आज यानी मंगलवार 5 सितंबर को रात 2.45 बजे आदित्य L1 स्पेसक्रॉफ्ट की ऑर्बिट दूसरी बार बढ़ा दी। अब ये पृथ्वी की 282 किमी x 40225 किमी की कक्षा में पहुंच गया है। इस ऑपरेशन को मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में बने ISTRAC/ISRO के ग्राउंड स्टेशनों ने ट्रैक किया।
इसरो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि आदित्य का दूसरा मेनुवर सफल रहा। आदित्य स्पेसक्राफ्ट की फिलहाल पृथ्वी से सबसे कम दूरी 282 किमी और सबसे ज्यादा दूरी 40225 किमी है। इसके पहले 3 सितंबर को लॉन्चिंग के 24 घंटे बाद पहली बार ऑर्बिट बढ़ाई गई थी।
आदित्य L1 का अगला मेनुवर यानी ऑर्बिट बढ़ाने के लिए थ्रस्टर फायर 10 सितंबर को रात 2.30 बजे होगा।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ