इजराइल की सेना ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहे। इजराइली सेना चीफ ने कहा- लोगों की रक्षा करना सेना का काम है, लेकिन हम इसमें नाकाम रहे। ये हमारे लिए सीख है। अब समय जंग का है।
वहीं, इजराइल ने बड़े एक्शन की बात कहते हुए, संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN से कहा है कि वो 24 घंटे में वादी गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को वहां से हटा लें। UN के प्रवक्ता ने कहा है कि इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ये गाजा की आधी आबादी है। UN ने अपील की है, इजराइल इस ऑर्डर को वापस ले।

More Stories
जाति जनगणना ; सामाजिक क्रांति या नया विवाद? जानिए देश पर इसका क्या असर होगा
शहीद की पत्नी की पुकार; नफ़रत नहीं, इंसाफ चाहिए ……. पहलगाम हमले में शहीद नरवाल की पत्नी का पहला बड़ा बयान
अरब सागर में गरजे जंगी जहाज़ ,भारतीय नौसेना दुश्मन के होश उड़ाने को तैयार