गाजा में इजराइल का जमीनी ऑपरेशन जारी है। इस बीच इजराइल ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या घटा दी है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पहले 1400 लोगों के मारे जाने की जानकारी थी, लेकिन ये संख्या 1200 है।
वहीं, इजराइल की बमबारी से गाजा में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में इजराइली बमबारी से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजराइल से सीज फायर की अपील की है।
BBC को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि गाजा में औरतों और बच्चों का मारना अब बंद किया जाना चाहिए। हालांकि, मैक्रों ने ये भी कहा है कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

More Stories
वडोदरा में पानी बना ज़हर ; प्यास बुझाते-बुझाते लोग पहुंचे अस्पताल!
पहलगाम हमले के बाद कल सुबह 11 बजे PM मोदी की अध्यक्षता में होगी केंद्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक ……जल्द होगा Pakistan का इलाज!
कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर सियासी तूफान, जिम्मेदारी के समय गायब… कांग्रेस का तंज और BJP का ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान’ वार