इजराइल-हमास जंग के बीच सीजफायर के पहले दिन हमास ने 4 बच्चों सहित कुल 25 बंधकों को आजाद किया। इनमें 13 इजराइली बंधक और 12 थाईलैंड के बंधक थे। इसके बदले में इजराइल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। अलजजीरा के मुताबिक, इनमें 24 महिलाएं और 15 नाबालिग लड़के हैं।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास ने सीजफायर के दूसरे दिन छोड़े जाने वाले बंधकों की लिस्ट भी नेतन्याहू सरकार को सौंपी है। दूसरी तरफ, सीजफायर के बाद शुक्रवार को हजारों फिलिस्तीनी नॉर्थ गाजा लौटे। कुछ लोगों ने AFP से बात करते हुए कहा- हम आखिरकार घर लौट रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हम फिर से सांस ले सकते हैं।
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि 4 दिन का सीजफायर सिर्फ शुरुआत है। इस डील को आगे बढ़ाने की भी संभावनाएं हैं। बाइडेन ने आगे कहा- हम इस मौके पर 2-स्टेट सॉल्यूशन (अलग फिलिस्तीन देश) के लिए नए सिरे से कोशिश करेंगे।
बाइडेन ने कहा कि बंधकों का आजाद होना इस बात का सबूत है कि हमास सिर्फ दबाव की भाषा जानता है। हम कभी भी उन पर ये भरोसा नहीं कर सकते कि वो कुछ सही करेंगे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल