07-10-22
सी आर पाटिल ने दिए अहमदाबाद तबादले के संकेत
हाल ही में वड़ोदरा की म्यु.कमिश्नर शालिनी अग्रवाल का सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर के रूप में तबादला किया गया है।वहीं सूरत के म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पानी को वड़ोदरा का म्युनिसिपल कमिश्नर बनाया गया है लेकिन अब तक उन्होंने ने अपना चार्ज नहीं लिया है और इसी बीच गुजरात के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बंछापानी अहमदाबाद कमिश्नर के रूप में भी अच्छा काम कर सकते हैं ऐसा निवेदन देकर बंछापानी के अहमदाबाद तबादले के संकेत दिए हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल