आईपीएल 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स एक दूसरे से 28 मार्च को भिड़ेंगी।
वहीं, लीग स्टेज का आखिरी मैच भी वानखेड़े में ही खेला जाएगा। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। बीसीसीआई ने कहा है कि प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी। 65 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 12 दिन दो मैच (डबल हेडर) होंगे। पहला मुकाबला साढ़े तीन बजे से और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
पहला डबल हेडर 27 मार्च को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम ब्रेबोर्न स्टेडियम और दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को होगा। इस बार लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई में कुल 55 मैच और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े