मुंबई इंडियंस ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को हरा तो दिया, पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जो समीकरण चाहिए थे, वो न बन पाने के कारण टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। अबू धाबी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने चार विकेट झटके। वहीं, राशिद खान और अभिषेक शर्मा को दो-दो विकेट मिला। उमरान मलिक ने एक विकेट झटका।
इसके बाद मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को 64 या इससे कम स्कोर पर ऑलआउट करना था। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बना सकी। केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल