CATEGORIES

December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
December 2, 2023

IPL 2021: मुंबई मैच जीतकर भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी

मुंबई इंडियंस ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को हरा तो दिया, पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जो समीकरण चाहिए थे, वो न बन पाने के कारण टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। अबू धाबी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने चार विकेट झटके। वहीं, राशिद खान और अभिषेक शर्मा को दो-दो विकेट मिला। उमरान मलिक ने एक विकेट झटका।
इसके बाद मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को 64 या इससे कम स्कोर पर ऑलआउट करना था। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बना सकी। केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली।