यूक्रेन में रूसी सेना ने लगातार छठे दिन भीषण तबाही मचाई, वहीं पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ वित्तीय मोर्चे पर शुरू किया युद्ध तेज कर दिया। मैन ग्रुप व ब्रिटिश कंपनी एबर्डीन ने मंगलवार को कहा कि वे रूस में अपना निवेश घटाएंगे। वीजा और मास्टरकार्ड ने कई रूसी वित्तीय संस्थानों को अपने नेटवर्क से ब्लॉक कर दिया है।
एबर्डीन द्वारा रूस में करीब 200 करोड़ पौंड का निवेश किया गया है। उसके चीफ एग्जीक्यूटिव स्टीफन बर्ड ने रूस व बेलारूस में निकट भविष्य में निवेश न करने की बात कही। लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने मंगलवार को रूसी वीटीबी बैंक के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाली दो ग्लोबल डिपॉजिट्री रिसीप्ट्स को कारोबार से हटाने का निर्णय लिया।
More Stories
न्यूज़ीलैंड ने किया 2025 का वेलकम, शानदार आतिशबाज़ी के साथ जगमगाया गगन
साल 2024 में जिन महिलाओं ने हासिल की अनोखी उपलब्धियां
कान पर अगरबत्ती, गले में रुद्राक्ष…. APP और BJP की ठनी के बीच जारी केजरीवाल का नया पोस्टर