यूक्रेन में रूसी सेना ने लगातार छठे दिन भीषण तबाही मचाई, वहीं पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ वित्तीय मोर्चे पर शुरू किया युद्ध तेज कर दिया। मैन ग्रुप व ब्रिटिश कंपनी एबर्डीन ने मंगलवार को कहा कि वे रूस में अपना निवेश घटाएंगे। वीजा और मास्टरकार्ड ने कई रूसी वित्तीय संस्थानों को अपने नेटवर्क से ब्लॉक कर दिया है।
एबर्डीन द्वारा रूस में करीब 200 करोड़ पौंड का निवेश किया गया है। उसके चीफ एग्जीक्यूटिव स्टीफन बर्ड ने रूस व बेलारूस में निकट भविष्य में निवेश न करने की बात कही। लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने मंगलवार को रूसी वीटीबी बैंक के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाली दो ग्लोबल डिपॉजिट्री रिसीप्ट्स को कारोबार से हटाने का निर्णय लिया।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग