CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Friday, January 10   7:35:04

सोशल मीडिया के सस्ते नशे की भारी कीमत

मॉडर्न जमाने में यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर आदमी ही एक कंटेंट रहकर बन गया है। ऊटपटांग हरकत जो भी करें आज वहीं टेलैंट बन गया है। लोग लाइक, कमंट, सब्सक्राईब और फॉलो के चक्कर में किसी भी हद तक कर गुजरने के लिए तैयार हो जा रहे हैं। लोग पहले पोस्ट करने के लिए कंटेंट बनाने के लिए पूरी जत्तो जहद लगा रहे हैं वहीं इसके बाद पोस्ट पर लाइस और कमंट के लिए पागल हो जा रहे हैं। इसका ही नतीजा है कि लोगों का जल्द-से-जल्द ध्यान खींचने के लिए हिंसक और आपत्तिजनक कंटेंट की बाढ़ आ गई है। देखें सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ अद्भुत कंटेंट क्रिएटर की छलक-

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Puja)

जब भी खराब और बेहद रद्दी कंटेंट क्रिएटर की लिस्ट का जिक्र आता है तो मुह पर सीझा नाम ढिंचैक पूजा का ही नाम आता है। किसी ने खूब कहा है वायरल होने के लिए आपका कंटेंट बहुत की ज्यादा अच्छा होना चाहिए या बहुत ही ज्यादा बकवास होना चाहिए तभी चलता है। ढिंचैक पूजा का कंटेंट सबसे वाहियात कंटेंट के रूप में सामने आया। पकाऊ कंटेंट से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली पूजा सोशल मीडिया पर जब गाने अपलोड करती हैं तो देखने-सुनने वाले अपना सिर पकड़ कर बैठ जाते हैं। बिना सर पैर के लिरिक्स ऑफ बीट पर पड़ते है यहीं उनके गाने की लोकप्रियता बढ़ा देते हैं। और देखते ही देखते इस फालतू से वीडियो में मीलियन व्यू आ जाते हैं। इतना ही नहीं “सेल्फी मैंने ले ली आज”, “दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर” जैसे गाने बनाने वाली ढिंचक पूजा बिग बॉस शो भी जा चुकी हैं।

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

उर्फी जावेद टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीड़िया पर छाई रहती हैं। आए दिन लोग उर्फी जावेद को बोल्ड कंटेंट शेयर करने के लिए उसे ट्रोल करते रहते हैं। हालात ये हैं कि अब तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी है। उर्फी यूं तो टेलीविजन सीरियल में काम करती रही हैं लेकिन उनके सीरियल किसी को याद नहीं हैं। कपड़ों के नाम पर वे कोई भी प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन, इसी प्रयोग से इंस्टाग्राम पर चालिस लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

उल्हास कामठे (Ulhas Kamthe)

उल्हास अपने चिकन खाने के अंदाज के चलते टिकटॉक स्टार है। उल्हास ने अपने अकाउंट पर जितने विडियो पोस्ट किए हैं, उनमें से अधिकतर चिकन खाते हुए हैं। चिकन खाते हुए जब वह ‘चिकन लेग पीस’ कहता है तो देखने वाले को अपने आप हंसी आ जाती है। टिकटॉक पर इनके 13 लाख से ज्यादा फलोअर्स हैं। उनके हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं।

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)

अंजलि अरोड़ा जिसे आप कच्चा बादाम गर्ल के नाम से जानते हैं। वे भी कुछ साल पहले आम इंसान ही थी, लेकिन आज वे सोशल स्टार बन चुकी हैं। कम वक्त में ही इन्होंने इतनी दौलत शोहरत कमा ली कि उनके पास आज लग्जरी कार, घर और पैसा सब है। रील्स बनाते ही बनाते वे रातो रात करोड़ पति हो गई। अंजलि ने टिकटॉक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने शुरू कर दिया। अंजलि को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कंगना रणौत के होस्ट किए शो एमटीवी लॉकअप में आ चुकी अंजलि के पास इंस्टाग्राम की 1.3 करोड़ फॉलोअर की पूंजी जो है।

पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar)

पुनीत सुपरस्टार वो शख्स हैं जो वायरल होने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं। कभी वे किसी रील में अपने ऊपर कोल्ड ड्रिंक उड़ेल लेते हैं, तो कही फिनायल से लेकर केरोसीन तेल तक डालते दिखते हैं। वहीं उनके कई वीडियो में उन्हें अडरवेयर पहने हुए मार्कट में भी देखा जा सकता है। मतलब कुछ भी। अपनी ओर दुनियां का ध्यान आकर्षित करने के लिए गोबर में भी लोट जाते हैं।