देश में लोकसभा चुनाव के बीच अप्रैल महीने में थोक महंगाई में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
अप्रैल महीने में थोक महंगाई बढ़कर 1.26% हो गई है। यह महंगाई का 13 महीने का उच्चतर स्तर है। इससे पहले मार्च 2023 में थोक महंगाई दर 1.34% थी। खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। वहीं इससे एक महीने पहले मार्च 2024 में ये 0.53% रही थी। वहीं फरवरी में थोक महंगाई 0.20% और जनवरी में 0.27% रही थी।खाद्य महंगाई दर मार्च के मुकाबले 4.65% से बढ़कर 5.52% हो गई।
रोजाना की जरूरतों के सामानों की महंगाई दर 4.51% से बढ़कर 5.01% हो गई है। फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -0.77% से बढ़कर 1.38% रही। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -0.85% से बढ़कर -0.42% रही।इससे पहले अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 11 महीने में सबसे कम रही। अप्रैल में यह घटकर 4.83% पर आ गई है। जून 2023 में यह 4.81% थी। हालांकि, अप्रैल में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं। नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस ने सोमवार 14 मई को ये आंकड़े जारी किए थे।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल