मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए अशुभ साबित हुआ। एक तरफ, अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण कई कंपनियों के शेयर टूट गए, तो दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी के कारण इसके शेयरों में 25% की भारी गिरावट दर्ज की गई।
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ी पाई गई है। इस गड़बड़ी के चलते बैंक की नेटवर्थ पर 2.35% तक नकारात्मक असर पड़ सकता है। मामले की जांच के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति भी कर दी गई है। हालांकि, बैंक ने दावा किया है कि वह इस वित्तीय असर से निपटने में सक्षम है।
सूत्रों के मुताबिक, इस गड़बड़ी के चलते बैंक को करीब 1500 करोड़ रुपये के मुनाफे का नुकसान हो सकता है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट
इंडसइंड बैंक के इस घोटाले की घोषणा के बाद, इसके शेयर आज 90 रुपये की गिरावट के साथ खुले और 25% (228 रुपये) तक टूट गए। दोपहर 12:13 बजे, बैंक का शेयर 24.72% गिरकर 678 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि यह कल 900.60 रुपये पर बंद हुआ था।
बैंक के डिप्टी सीईओ ने क्या कहा?
इंडसइंड बैंक के डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने बताया कि आंतरिक समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि बैंक के डेरिवेटिव ट्रेडिंग में आरबीआई द्वारा अप्रैल 2024 में लागू किए गए नियमों का सही से पालन नहीं किया गया। इसके चलते डेरिवेटिव अकाउंट में गड़बड़ी हुई है। हालांकि, यह अकाउंट ग्राहकों के खातों से जुड़े नहीं हैं। यह गड़बड़ी सितंबर-अक्टूबर की डेरिवेटिव बुक में पाई गई है।
बैंक की ओर से यह भी कहा गया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस घटना का बैंक और निवेशकों पर आगे क्या प्रभाव पड़ता है।
More Stories
बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक: पाकिस्तान की नाकामी या गहरी साजिश? इस हादसे के पीछे भारत को ठहराया दोषी
10 साल के बेटे के हाथों माँ की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए गंभीर सवाल ;जानें पूरा मामला
होली पर यात्रियों को तोहफा: दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों की सौगात