सूरत लोकसभा सीट के बाद अब कांग्रेस को मध्यमप्रदेश के इंदौर से एक और तगड़ा झटका लगा है। इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं अक्षय बम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है।”
बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे गए थे। आज (29 अप्रैल) उम्मीदवारी वापस लेने का आखिरी दिन था। कांग्रेस को खबर लगने से पहले ही कैलाश विजयवर्गीय ने इस ऑपरेशन को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने 24 अप्रैल को इंदौर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। हलफनामे में बाम ने अपनी कुल संपत्ति 57 करोड़ रुपये बताई है। खास बात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी के पास कार नहीं है, लेकिन वह 14 लाख रुपए की घड़ी पहनते हैं।
More Stories
महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग : कई पंडाल जलकर राख , प्रशासन अलर्ट
रेपो रेट में 0.25% की कटौती: लोन सस्ते, EMI घटने की संभावना
शिवपुरी में एयरफोर्स का मिराज-2000 फाइटर प्लेन क्रैश