CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Friday, January 24   11:45:38

राजस्थान : इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, इस प्रकार ले सकते हैं लाभ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई से प्रदेश के आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए साल 2023-24 के बजट में 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की घोषणा की।

इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रजिस्टर्ड और बी.पी.एल. कैटेगरी के लगभग 76 लाख उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत हर महीने अधिकतम एक सिलेंडर पर ही सब्सिडी देय है।

गैस सिलेंडर लेते वक्त आपको ऑयल कंपनी की ओर से निर्धारित गैस सिलेंडर की पूर्ण राशि का भुगतान करना होगा। एक महीने के अंदर आपके द्वारा दी गई राशि में से 500 रुपये कम करके बाकी राशि सब्सिडी के तौर पर जन आधार से लिंक बैंक खाते में अपने आप आ जाएगी। यानी इस प्रकार आपको 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।

यदि एक महीने में आपको सब्सिडी नहीं मिलती है तो आप हैल्प लाइन नंबर 181 पर फोन कर सहायता ले सकते हैं।

लाभ लेने की प्रक्रिया
– राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लेने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा।
– लाभार्थी योजना में पंजीकरण अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में जा कर करा सकते है।
– राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण के लिए लिए आवेदक के पास जनाधार कार्ड होना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
– महंगाई राहत कैंप में मौजूद कर्मचारियों द्वारा लाभार्थी का राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण किया जायेगा।
– योजना में पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थी को नियमित रूप से गैस सिलेंडर खरीदना होगा।
– एक महीने के अंदर ही मूल सिलेंडर की धनराशि में से 500/- रूपये कम करके शेष धनराशि लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।