29-06-2023, Thursday
ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनीं इंडिगो
इसी महीने इंडिगो ने दिया 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपए के आकड़े को पार कर गया है। इसके साथ इंडिगो इस अचीवमेंट को हासिल करने वाली देश की पहली एयरलाइन कंपनी बन गई है।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इंडिगो का शेयर 3.55% की तेजी के साथ 2619.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक 2634.25 रुपए के रिकार्ड हाई को भी टच किया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,01,007.56 करोड़ रुपए हो गया है।
More Stories
बिटकॉइन ने बनाया $100,000 का रिकॉर्ड, क्रिप्टो बाजार में नई ऊंचाई
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी ने 26,000 के नीचे
वैश्विक दबाव से घरेलू बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 896 अंक लुढ़का, निफ्टी ने 25000 का स्तर गंवाया