20-06-2023, Tuesday
दुनिया में यह अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी
एअर इंडिया 470 विमान ऑर्डर के साथ दूसरे नंबर पर
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो ने 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने का ऐलान किया है। इसके साथ ही इंडिगो एक बार में इतना बड़ा ऑर्डर देने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। इन एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है।
कॉमर्शियल एविएशन हिस्ट्री का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इंडिगो से पहले यह रिकॉर्ड एअर इंडिया के नाम था। बताया जा रहा है कि 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए इंडिगो 50 अरब डॉलर यानी 4.09 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। हालांकि ऑर्डर की वास्तविक लागत कुछ कम भी हो सकती है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे बड़े सौदों पर खूब डिस्काउंट मिलता है।
More Stories
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान
Positive Story: नजर बदलों, जीवन अपने आप बदल जाएगा…
तिरुपति मंदिर में मौत का तांडव! एकादशी उत्सव के दौरान भगदड़ में 6 भक्तों की मौत