इंडिगो एयरलाइन की सिंगापुर से बेंगलुरु जाने वाली एक फ्लाइट ने मंगलवार को बीच रास्ते से यू-टर्न ले लिया। उड़ान भरने के बाद एयरलाइन को पता चला कि उनके कर्मचारी फ्लाइट के पिछले पैसेंजर्स का सामान उतारना भूल गए।
फ्लाइट सुबह 5:40 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। इसके कुछ देर बाद विमान को वापस सिंगापुर लौटना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे तक हवा में रही। सिंगापुर एयरपोर्ट पर लोग अपने लगेज का वेट कर रहे थे। वहीं बेंगलुरु जाने वाले पैसेंजर्स को घंटों इंतजार करना पड़ा।
इंडिगो के मिस-मैनेजमेंट को लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। एक्स पर एक यूजर ने इंडिगो एयरलाइन को टैग करते हुए लिखा- इस असंभव उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई। इंडिगो के कर्मचारी फ्लाइट से यात्रियों का सामान उतारना भूल गए।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल