इंडिगो एयरलाइन की सिंगापुर से बेंगलुरु जाने वाली एक फ्लाइट ने मंगलवार को बीच रास्ते से यू-टर्न ले लिया। उड़ान भरने के बाद एयरलाइन को पता चला कि उनके कर्मचारी फ्लाइट के पिछले पैसेंजर्स का सामान उतारना भूल गए।
फ्लाइट सुबह 5:40 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। इसके कुछ देर बाद विमान को वापस सिंगापुर लौटना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे तक हवा में रही। सिंगापुर एयरपोर्ट पर लोग अपने लगेज का वेट कर रहे थे। वहीं बेंगलुरु जाने वाले पैसेंजर्स को घंटों इंतजार करना पड़ा।
इंडिगो के मिस-मैनेजमेंट को लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। एक्स पर एक यूजर ने इंडिगो एयरलाइन को टैग करते हुए लिखा- इस असंभव उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई। इंडिगो के कर्मचारी फ्लाइट से यात्रियों का सामान उतारना भूल गए।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में