भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के बाद अब ग्रीस दौरे पर पहुंचे हैं, 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस दौरे पर पहुंचा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक दिन के दौरे पर यूरोपीय देश ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस ने उन्हें रिसीव किया। 40 साल बाद भारत के कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर पहुंचे है।
इंदिरा गांधी के बाद ग्रीस जाने वाले मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इंदिरा ने 1983 में ग्रीस का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच ट्रेड, टेक्नोलॉजी से लेकर डिफेंस कोऑपरेशन पर चर्चा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीस काफी समय से भारत की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाता रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे पर ग्रीस को भारत का ब्रह्मास्त्र कही जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल मिलने पर डील हो सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस में ‘टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर’ पर जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद PM को सेरेमोनियल रेसेप्शन दिया गया। उन्होंने ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो और प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात भी की।
PM मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री की तरफ से आयोजित बिजनेस लंच में शामिल हुए।नउन्होंने ग्रीस की मशहूर हस्तियों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। ग्रीक सिटी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक PM मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं। इनकी मुलाकात ग्रीस के बिजनेसमैन से कराई जाएगी।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत