10-12-2022, Saturday
लोक संस्कृति के मामले देश विदेश में मशहूर भारत देश में लुप्त होती जा रही लोक कला अब अक्सर ट्रैफिक सिग्नल पर नज़र आ जाती है।
भारत यानी लोक संस्कृति मामले साध्धर देश लेकिन आधुनिकता की दौड़ में अब भारत की संस्कृति भी कहीं ना कहीं गांव में ही सिमट गई है। यूं तो कलाकारों के लिए तरह-तरह के प्लेटफार्म उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन लोक कला को उजागर करने के और जीवंत रखने के कम ही माध्यम है और ऐसे में लोक कला अब सड़कों पर भीख मांगती हुई नजर आती है। बड़ोदरा के रनोली में रहने वाले रमणभाई का परिवार सालों से वाद्य बजाकर गुजर बसर करता आया है।अब लोक कला को मंच नहीं मिलने पर रमण भाई बड़ोदरा की सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं और कला से खुश होकर अगर उन्हें कोई दो पैसे दे दे उसी से उनका गुजर बसर भी होता है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी