10-12-2022, Saturday
लोक संस्कृति के मामले देश विदेश में मशहूर भारत देश में लुप्त होती जा रही लोक कला अब अक्सर ट्रैफिक सिग्नल पर नज़र आ जाती है।
भारत यानी लोक संस्कृति मामले साध्धर देश लेकिन आधुनिकता की दौड़ में अब भारत की संस्कृति भी कहीं ना कहीं गांव में ही सिमट गई है। यूं तो कलाकारों के लिए तरह-तरह के प्लेटफार्म उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन लोक कला को उजागर करने के और जीवंत रखने के कम ही माध्यम है और ऐसे में लोक कला अब सड़कों पर भीख मांगती हुई नजर आती है। बड़ोदरा के रनोली में रहने वाले रमणभाई का परिवार सालों से वाद्य बजाकर गुजर बसर करता आया है।अब लोक कला को मंच नहीं मिलने पर रमण भाई बड़ोदरा की सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं और कला से खुश होकर अगर उन्हें कोई दो पैसे दे दे उसी से उनका गुजर बसर भी होता है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग