दिल्ली में शरद पवार के आवास पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने बताया कि हमने देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला लिया है। पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी, जिसमें मोदी सरकार में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बात होगी। सभी दल जाति-जनगणना का मुद्दा उठाने पर भी सहमत हुए हैं।
वेणुगोपाल ने कहा कि सीट शेयरिंग पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सभी पार्टियां मिलकर इस बारे में जल्द से जल्द फैसला करेंगी। उन्होंने बताया कि बैठक में TMC नेता अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें ED ने समन किया था।
मीटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस ने X (ट्विटर) पर लिखा- हमने साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया है, हम इसे जरूर पूरा करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा I.N.D.I.A।

More Stories
भारत-पाक तनाव के बीच, इन शहरों में हुआ ब्लैकआउट! जानिए ,कहां-कहां गूंजे सायरन
धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच रद्द, खिलाड़ियों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था
BREAKING NEWS : भारत ने पाकिस्तान के उकसावे को दिया करारा जवाब ; लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद में बरसाए गोले