Olympic Games Paris 2024 : खेल जगत को लेकर पेरिस से अच्छी खबर है। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। 20 साल बाद कोई भारतीय महिला निशानेबाज ओलंपिक में व्यक्तिगत निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2004 में एथेंस ओलंपिक में सुमा शिरूर ने 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल में जगह बनाई थी।
मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580-27x स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहीं। अब इस इवेंट का फाइनल रविवार को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा और मनु भारत के लिए पदक का खाता खोल सकते हैं। फाइनल में, आठ निशानेबाज तीन पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे: स्वर्ण, रजत और कांस्य।
छठी सीरीज में मनु ने 96 अंक (9, 10, 10, 10, 9, 10, 9, 10, 10, 9) बनाए। एक समय तो वह दूसरे स्थान पर भी रहीं। तीसरी सीरीज में उनका स्कोर 98 (9, 10, 9, 10, 10, 10, 10, 10, 10, 10) था। मनु इस इवेंट में भारत को मेडल दिला सकती हैं.
इसके अलावा भारत की निशानेबाज रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं। सांगवान ने कुल मिलाकर 573-14x स्कोर किया।
भारत की रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता तथा इलावेनिल वलारिवान और संदीप सिंह की मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही।
अहमदाबाद के एलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे। रमिता और अर्जुन की एक अन्य भारतीय टीम ने 30 शॉट्स की श्रृंखला में कुल 628.7 अंक बनाए।
More Stories
शाही महल में शुरू हुई पीवी सिंधु की शादी की तैयारियां, इस बड़ी कंपनी के CEO लेंगी सात फेरे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी, सरकार ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक
विनम्रता कितनी जरूरी? करीना कपूर controversy और दिलीप कुमार की सीख