CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   2:53:51

ग्रैमी अवार्ड्स में छाया भारतीय संगीत,तबला नवाज़ उस्ताद जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, राकेश चौरसिया अवार्ड से सम्मानित

ग्रैमी अवार्ड फंक्शन में भारत के संगीतकारों ने देश का नाम रोशन कर विश्व को भारतीय संगीत का लोहा मनवा दिया है।
लोसएनजेलिस में आयोजित 66वे ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय संगीत का जयघोष हुआ है।संगीतकार शंकर महादेवन,तबला नवाज़ उस्ताद जाकिर हुसैन के बैंड “शक्ति” को उनके एल्बम “धीस मोमेंट” के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक के एल्बम आवर्ड्स से सम्मानित किया गया है।

इंग्लिश गिटारिस्ट जॉन मेकलोलन ने 1973 में उस्ताद जाकिर हुसैन , टी एच विक्कू विनायकराम के साथ फ्यूजन बैंड “शक्ति” की शुरुआत की थी।इस बैंड में विनायकराम के बेटे सेल्वा गणेश,मेंडोलिन वादक यू श्रीनिवास,शंकर महादेवन भी शामिल हुए थे। मूल बैंड की स्थापना के 46 साल बाद जून 2023में “धीस मोमेंट” एल्बम की रचना की गई थी।जिसे ग्रैमी अवार्ड सम्मानित किया गया है।

तबला नवाज उस्ताद जाकिर हुसैन को “पाश्तो” के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक परफॉर्मेंस की कैटेगरी में तथा और “एज वी स्पीक” एल्बम के लिए बेस्ट कंटेंपरेरी इंस्ट्रूमेंट एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।तबला नवाज़ उस्ताद जाकिर हुसैन को यह तीसरा ग्रैमी अवार्ड प्राप्त हुआ है।

प्रसिद्ध बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे जाने माने बांसुरीवादक राकेश चौरसिया को भी “पाश्तो” और “एज वी स्पीक” के लिए अमेरिकन बैंजो प्लेयर बेला फ्लैक और अमेरिकी बाजिस्ट एगर मेयर के साथ ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।इस सम्मान के लिए भारतवासियों ने इन लिजेंड्री संगीतकारों पर अभिनंदन की वर्षा कर दी है।