अमेरिका के मिसौरी प्रांत में पश्चिम बंगाल के भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने शुक्रवार को अमरनाथ घोष की हत्या की जानकारी दी।
घोष 27 फरवरी को सेंट लुइस अकादमी के पास शाम के समय टहलने निकले थे, तभी उन्हें हमलावरों ने कई गोलियां मारीं। भट्टाचार्जी ने 1 मार्च को सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका में भारतीय दूतावास से इस मामले की जांच की मांग की है।
More Stories
जानें कौन है सुशीला मीणा, जिनके बॉलिंग के सचिन चेंदुलकर और जहीर खान हुए दिवाने
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
खनकती आवाज के मालिक, दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सायानी की सुनहरी यादें