चीन में आज से शुरू होने जा रहे विंटर ओलिंपिक्स 2022 की किसी भी ऑफिशियल सेरेमनी में भारत के राजदूत शिरकत नहीं करेंगे। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- यह अफसोस की बात है कि चीन ओलिंपिक गेम्स के बहाने सियासत कर रहा है। बीजिंग में हमारे चार्ज डी’अफेयर्स इन गेम्स की ओपनिंग या क्लोजिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत ने विंटर ओलिंपिक्स के बायकॉट का फैसला उन रिपोर्ट्स के बाद किया है जिनमें बताया गया था कि चीन ने खेलों के टॉर्च रिले में एक ऐसे कमांडर ‘की फाबाओ’ को मशाल सौंपी, जो 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष में शामिल था। भारत के अलावा अमेरिका समेत कई देशों ने विंटर ओलिंपिक्स के डिप्लोमैटिक बायकॉट का फैसला किया है। फाबाओ ने बुधवार को टॉर्च रिले में शिरकत की थी। बीते दिन भारत ने इन खेलों के डिप्लोमैटिक बायकॉट का फैसला किया।
More Stories
ज़िद ,नशा और रफ़्तार का खूनी खेल; वडोदरा हिट एंड रन की पूरी कहानी
जानें कहां स्थित है औरंगज़ेब की कब्र, जिसे हटाने को लेकर छिड़ा नया विवाद
“Another Round” की दीवानगी या खतरनाक लत? वडोदरा हिट एंड रन केस का चौंकाने वाला सच!