पुरे भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज़ी से हर राज्य को अपनी चपेट में लेना शुरू कर चुकी है। लेकिन एक तरफ जगह पूरा देश अभी भी कोरोना से जांग कर ही रहा था की अब कोरोना के इलाज के लिए ऑक्सीजन के आपूर्ति में भी कमी आनी शुरू हो चुकी है।
लेकिन अब इस कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए और ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए भारतीय वायु सेना ने देश विदेशो से ऑक्सीजन टैंकर्स जुटने शुरू कर दिए है।
इस पहल के लिए वायु सेना का मालवहन विमान C17 Globemaster, दुबई से क्रायोजिनक ऑक्सीजन के 6 विशेष टैंकर्स लेकर सोमवार की रात बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर पहुंचा है।
इन सभी टैंकर्स में ऑक्सीजन भर के भारत के हर उस कोने मैं ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा जहा ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों को संकट झेलना पड़ रहा है। और साथ ही में जरूरत के हिसाब से भारतीय वायु सेना सभी भारे हुए ऑक्सीजन टैंकर्स को निकट के एयरबेस तक भी पहुंचा सकेगी।
इसी के संदर्भ मैं वायु सेना की तरफ से जानकारी के मुताबिक आज यानि की मंगलवार को भी वायु सेना का Globemaster विमान फिर से दुबई की उड़ान भर कर दुबई से 6 और क्रायोजिनक ऑक्सीजन के टैंकर्स लेके आने वाला है और इसके आलावा पहले ही, सिंगापुर से भी 4 क्रायोजिनक ऑक्सीजनके टैंकर्स शनिवार को भारत में पहुंचाए जा चुके है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग