पुरे भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज़ी से हर राज्य को अपनी चपेट में लेना शुरू कर चुकी है। लेकिन एक तरफ जगह पूरा देश अभी भी कोरोना से जांग कर ही रहा था की अब कोरोना के इलाज के लिए ऑक्सीजन के आपूर्ति में भी कमी आनी शुरू हो चुकी है।
लेकिन अब इस कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए और ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए भारतीय वायु सेना ने देश विदेशो से ऑक्सीजन टैंकर्स जुटने शुरू कर दिए है।
इस पहल के लिए वायु सेना का मालवहन विमान C17 Globemaster, दुबई से क्रायोजिनक ऑक्सीजन के 6 विशेष टैंकर्स लेकर सोमवार की रात बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर पहुंचा है।
इन सभी टैंकर्स में ऑक्सीजन भर के भारत के हर उस कोने मैं ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा जहा ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों को संकट झेलना पड़ रहा है। और साथ ही में जरूरत के हिसाब से भारतीय वायु सेना सभी भारे हुए ऑक्सीजन टैंकर्स को निकट के एयरबेस तक भी पहुंचा सकेगी।
इसी के संदर्भ मैं वायु सेना की तरफ से जानकारी के मुताबिक आज यानि की मंगलवार को भी वायु सेना का Globemaster विमान फिर से दुबई की उड़ान भर कर दुबई से 6 और क्रायोजिनक ऑक्सीजन के टैंकर्स लेके आने वाला है और इसके आलावा पहले ही, सिंगापुर से भी 4 क्रायोजिनक ऑक्सीजनके टैंकर्स शनिवार को भारत में पहुंचाए जा चुके है।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट