देश में G-20 सम्मेलन से पहले देश के नाम को ही लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति भवन से आए इनविटेशन कार्ड से हुई, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के बजाय प्रेसिटेंट ऑफ भारत लिखा था। इसके बाद अब पीएम के अफिशियल दौरे पर भी ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा गया है। इंडिया के जगह भारत लिखने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस मामले के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों के बयान जारी किए जा रहे हैं।
यही कार्ड कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी शेयर किया और लिखा, देखो मोदी सरकार कितनी कंफ्यूज है! इवेंट का नाम 20वां आसियान-इंडिया सम्मेलन है, जिसमें हिस्सा लेंगे भारत के प्रधानमंत्री। यह सब ड्रामा इसलिए हो रहा है क्योंकि विपक्ष एकजुट हो गया है।
दरअसल मोदी बुधवार को 20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (EAS) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया जा रहे हैं। पीएम के इस दौरे से जुड़ा एक इन्विटेशन कार्ड बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया x पर शेयर किया। जिसमें ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा नजर आ रहा है।
More Stories
Pushpak Express आग घटना में बड़ा खुलासा, जानें किसने फैलाई थी अफवाह !
ट्रम्प के एक फैसले से तनाव में अमेरिकी गर्भवती महिलाएं, समय से पहले डिलीवरी के लिए भाग रहींअस्पताल
Pinkfest 2025: जयपुर में कला, संस्कृति और धरोहर का भव्य उत्सव