भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
टीम इंडिया ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। भारत ने 102 रन के लक्ष्य को 21.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 56 रन बनाए और वो नाबाद रहे। उनके अलावा शकील रशीद ने 31 रन बनाए। भारत ने 8वीं बार अंडर 19 एशिया कप जीता है। भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
श्रींलका ने पहले खेलते हुए 38 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए। लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार भारत को जीतने के लिए 102 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। श्रीलंका की पारी में 33 ओवर के दौरान तेज बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इस समय श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 74 रन था। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो इसे 38-38 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका ने बचे हुए ओवरों में दो और विकेट गवांकर 32 रन जुटाए।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए