भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन का टारगेट दिया। श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। 4 ओवर में महज 14 रन देकर एक विकेट लेने वाले अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अक्षर ने 31 रन भी बनाए।
भारत ने सीरीज में एक ही टॉस जीता लेकिन टीम ने 4 मुकाबले जीते। घरेलू मैदान पर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 3 बार टारगेट चेज नहीं करने दिए। दोनों टीमों के बीच 8 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाद में बैटिंग की है, उन्हें 5 बार जीत मिली थी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार बाद में बैटिंग की थी, उन्हें हर बार जीत मिली थी।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी