भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन का टारगेट दिया। श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। 4 ओवर में महज 14 रन देकर एक विकेट लेने वाले अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अक्षर ने 31 रन भी बनाए।
भारत ने सीरीज में एक ही टॉस जीता लेकिन टीम ने 4 मुकाबले जीते। घरेलू मैदान पर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 3 बार टारगेट चेज नहीं करने दिए। दोनों टीमों के बीच 8 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाद में बैटिंग की है, उन्हें 5 बार जीत मिली थी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार बाद में बैटिंग की थी, उन्हें हर बार जीत मिली थी।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?