15-06-22
तीसरे टी-20 में 48 रनों से मात, हर्षल पटेल ने झटके 4 विकेट
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला 48 रन से जीत गई है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं हार के बाद जीत है। विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। जवाब में पूरी साउथ अफ्रीका टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर पवेलियन लौट गई। हर्षल पटेल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, चहल के खाते में तीन विकेट आए।
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो तीसरे टी-20 में भी जारी रहा। उनके बल्ले से 8 गेंद में सिर्फ 6 रन निकले। पिछले मैच में भी पंत का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था और वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, पहले मैच में पंत के बल्ले से 29 रन निकले थे। आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या का बल्ला भी खूब बोला उन्होंने 21 गेंद में 31 रन की पारी खेली।
इस सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कमाल के फॉर्म में हैं। तीसरे टी-20 में किशन ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 54 रन बना दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 154.28 का रहा।
ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एनरिक नोर्त्या को एक ओवर में लगातार पांच चौके जड़ दिए। 5वें ओवर में गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला। नोर्त्या को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो कहां गेंद डाले। ओवर की आखिरी गेंद को छोड़ दें तो सभी पांच गेंदें बांउड्री के बाहर गईं। मैच में गायकवाड़ ने 35 गेंद में 57 गेंद रन बनाकर आउट हुए। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में गायकवाड़ का पहला अर्धशतक है। उन्हें केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव