अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर कंपनी बोइंग ने भारतीय सेना के लिए 6 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
बोइंग ने साल 2020 में इंडियन एयर फोर्स को AH-64E मॉडल के 22 अपाचे हेलिकॉप्टर डिलीवर किए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने बोइंग कंपनी से छह अतिरिक्त हेलिकॉप्टर बनाने का समझौता किया। इसमें पहले अपाचे हेलिकॉप्टर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। सभी हेलिकॉप्टर की डिलीवरी 2024 तक होनी है। इन हेलिकॉप्टर्स का निर्माण अमेरिका के एरिजोना में हो रहा है।
AH-64E में क्या है खास?
- AH-64E मॉडल दुनिया में सबसे एडवांस मल्टी काम्बैट हेलिकॉप्टर है।
- इस हेलीकॉप्टर में हाईक्वालिटी नाइट विजन सिस्टम फिट है। इससे दुश्मन की खोज अंधेरे में ढूंढकर भी की जा सकती है।
- यह मिसाइल से लैस है और एक मिनट के अंदर 128 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है।
- इसमें भारी मात्रा में हथियार ले जाने की क्षमता भी है।
- यह 280 किनी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी जा सकती है।

More Stories
भारत-पाक तनाव के बीच, इन शहरों में हुआ ब्लैकआउट! जानिए ,कहां-कहां गूंजे सायरन
धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच रद्द, खिलाड़ियों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था
BREAKING NEWS : भारत ने पाकिस्तान के उकसावे को दिया करारा जवाब ; लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद में बरसाए गोले