अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर कंपनी बोइंग ने भारतीय सेना के लिए 6 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
बोइंग ने साल 2020 में इंडियन एयर फोर्स को AH-64E मॉडल के 22 अपाचे हेलिकॉप्टर डिलीवर किए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने बोइंग कंपनी से छह अतिरिक्त हेलिकॉप्टर बनाने का समझौता किया। इसमें पहले अपाचे हेलिकॉप्टर का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। सभी हेलिकॉप्टर की डिलीवरी 2024 तक होनी है। इन हेलिकॉप्टर्स का निर्माण अमेरिका के एरिजोना में हो रहा है।
AH-64E में क्या है खास?
- AH-64E मॉडल दुनिया में सबसे एडवांस मल्टी काम्बैट हेलिकॉप्टर है।
- इस हेलीकॉप्टर में हाईक्वालिटी नाइट विजन सिस्टम फिट है। इससे दुश्मन की खोज अंधेरे में ढूंढकर भी की जा सकती है।
- यह मिसाइल से लैस है और एक मिनट के अंदर 128 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है।
- इसमें भारी मात्रा में हथियार ले जाने की क्षमता भी है।
- यह 280 किनी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी जा सकती है।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे