CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Monday, January 6   2:43:52

भारत Vs साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट: दूसरे सेशन में टीम इंडिया का स्कोर 80/2

केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया ने 33 रनों के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल 12 और मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन है। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। भारत का दूसरा विकेट 33 रन के स्कोर पर गिरा था।

इससे पहले भारत ने निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने प्लेइंग-XI में दो बदलाव किए हैं। हनुमा विहारी की जगह कैप्टन विराट कोहली वापस आए हैं और मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को मौका मिला है।

कोहली ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा
इस पारी में 14 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ 624 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर 1161 रन का नाम आता है।

ओपनर्स ने किया निराश
टीम इंडिया का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। राहुल 12 रन बनाकर डेन ओलिवियर की गेंद पर विकेट के पीछे काइल वेरेना को अपना कैच थमा बैठे। अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा ने मयंक (15) का विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका पहुंचाया। मयंक का कैच दूसरी स्लिप में एडेन मार्करम ने पकड़ा।