भारत ने एशियन गेम्स में 8वें दिन 3 गोल्ड समेत 15 मेडल जीते। इनमें से 2 गोल्ड समेत 9 मेडल तो सिर्फ एथलेटिक्स में ही आए। अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में और तजिंदर पाल सिंह ने शॉट पुट में गोल्ड हासिल किया। वहीं, शूटिंग के ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने भी गोल्ड जीता। बैडमिंटन के मेंस टीम इवेंट में भारत को हार मिली और सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा।
भारत एशियन गेम्स में अब तक कुल 53 मेडल जीत चुका है और टैली में चौथे नंबर पर मौजूद है। भारत ने 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इंडिया ने सबसे ज्यादा 22 मेडल शूटिंग में हासिल किए हैं। इसके अलावा एथलेटिक्स में 12, रोइंग में 5, सेलिंग में 3 और टेनिस में 2 मेडल जीते हैं। गोल्फ, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में भारत को अब तक 1-1 मेडल ही मिला है।

More Stories
अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
संविधान पर संकट, बदलाव की दस्तक’ ; कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में राहुल गांधी की हुंकार
उम्र की दीवार या राजनीति का स्तंभ? मोदी की रिटायरमेंट की चर्चा में कितना दम…. जानिए पूरी हकीकत