चीन भारत को नीचा दिखाने के लिए आए दिन कोई न कोई हरकतें करता रहता है। इस बार चीन ने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहीं अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों का वीजा देने से इनकार कर चाल चली है। जिसका भारत के विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब दिया है।
मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार को पता चला है कि चीनी अधिकारियों ने पहले से तय योजनाबद्ध तरीके से अरूणाचल प्रदेश के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को चीन के हांगझू में होने वाले 19वें एशियाई खेलों में जाने से रोक करके उनके साथ भेदभाव किया है। बागची ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। हमारे कुछ खिलाड़ियों को चीन के जानबूझकर और चयनात्मक तरीके से रोकने के खिलाफ नई दिल्ली और बीजिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, “चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को एशियाई खेल के लिए वीजा ना देने की घटना की निंदा करता हूं। चीन के इस तरह की हरकतों से अरुणाचल प्रदेश की स्थिति बदलने वाली नहीं है। अरुणाचल भारत का हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा… हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और वक्त आने पर भारत इसका जवाब देगा।”
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान