भारत ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला, जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक लगाए। वहीं, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने फिफ्टी जमाई।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 साल बाद घर में सीरीज जीती है। शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल की 35 पारियों में सबसे ज्यादा 1,916 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला का 35 पारियों में 1,844 रन का रिकॉर्ड तोड़ा है।

More Stories
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı
تنزيل 1xbet => جميع إصدارات 1xbet V 1116560 تطبيقات المراهنات + مكافأة مجانية”