कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। अब तक 68 करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। दिनों दिन टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। पिछले महीने यानी अगस्त में भारत ने 18 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जो जी-7 देशों में लगाए गए कुल टीके से भी अधिक है। जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित देशों का समूह है। इसमें कनाडा, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका और जापान शामिल हैं। अगस्त में इन सातों देशों में से जापान में कोरोना रोधी वैक्सीन की सबसे ज्यादा चार करोड़ डोज लगाई गईं। इसके बाद अमेरिका में 2.3 करोड़, फ्रांस में 1.3 करोड़, जर्मनी में 90 लाख, इटली में 80 लाख, ब्रिटेन में 50 लाख और कनाडा में 30 लाख डोज दी गईं। अगर इन सातों देशों में अगस्त में लगाई डोज को जोड़ दें तो यह कुल 10.1 करोड़ होती है। जबकि, भारत में इस दौरान 18 करोड़ डोज लगाई गईं।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान