16-09-2023
विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक ने गुरुवार को एक बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। इसने एक ही झटके में टीवी न्यूज चैनलों पर विभिन्न तरह के शो करने वाले 14 एंकरों का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सिर्फ सनातन संस्कृति पर हमला करने और मीडिया पर दबाव बनाने के दो एजेंडे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के दलों में अब भी आपातकाल की मानसिकता जीवित है।उक्त फैसला 13 सितंबर 2023 को उसकी समन्वय समिति की बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर लिया गया है।
इस कदम को सही ठहराते हुए कांग्रेस प्रवक्ता और कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ चैनलों ने पिछले नौ वर्षों में नफरत का बाजार लगा लिया है। आइएनडीआइए दलों ने समाज को नुकसान पहुंचा रहे इस नफरत से भरे नेरैटिव को वैधता नहीं देने का फैसला किया है। इस फैसले के पीछे यही सोच है। विपक्षी गठबंधन ऐसी किसी कार्रवाई में भागीदार नहीं बनना चाहता जो समाज में नफरत फैलाती है। खेड़ा ने कहा, ‘हम किसी एंकर के विरुद्ध नहीं हैं, लेकिन हम ऐसे प्रयासों में एक पार्टी नहीं बनना चाहते।’
उन्होंने कहा कि वे मीम्स बना सकते हैं या उनके नेताओं को निशाना बना सकते हैं, लेकिन वे ऐसा माहौल नहीं बनाएंगे। हम इस नफरत के बाजार में ग्राहक नहीं बनेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ”हमने भारी मन से यह सूची जारी की है। हमें उम्मीद है कि ये एंकर कुछ आत्मनिरीक्षण करेंगे और सुधारात्मक कदम उठाएंगे।”
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में इन 14 एंकरों की सूची जारी की है :-
- अदिति त्यागी
- अमन चोपड़ा
- अमिष देवगन
- आनंद नरसिम्हन
- अर्णब गोस्वामी
- अशोक श्रीवास्तव
- चित्रा त्रिपाठी
- गौरव सावंत
- नविका कुमार
- प्राची पराशर
- रुबिका लियाकत
- शिव अरूर
- सुधीर चौधरी
- सुशांत सिन्हा
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल