गुजरात के वडोदरा से अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के मौके पर भेजी गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती को आज प्रज्वलित कर दिया गया।
वडोदरा में राम भक्त विहा भरवाड़ द्वारा 108 फीट लंबी अगरबत्ती को बनाया गया था इस अगरबत्ती को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान भी प्राप्त हुआ है। इस धूप बत्ती को बनाने में विहा भरवाड़ को 6 महीने का समय लगा था। वडोदरा में विभिन्न आयोजनों के बाद धूपबत्ती को अयोध्या प्रस्थान किया गया था।
यह धूपबत्ती जिस जिस इलाके से पसार हुई वहां राम भक्तों ने इसके दर्शन किए इस धूप बत्ती के अयोध्या पहुंचने पर जय श्री राम की जय जयकार के नारों के साथ राम भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नित्य गोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में इस अगरबत्ती को जलाया गया। वडोदरा वासियों के प्यार की महक धूप बत्ती के जरिए पूरे अयोध्या में महकेगी और पूरा अयोध्या इस धूप बत्ती से महक उठेगा।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!