गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बनाया गया है। इसके ऊपर 5 स्टार होटल भी है। प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मोदी गुजरात साइंस सिटी में एक्वाटिक एंड रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। इसे अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।
राजधानी गांधीनगर में बन रहा यह रेलवे स्टेशन इस लिहाज से भी अहम है कि, क्योंकि यह महात्मा मंदिर और हेलीपेड प्रदर्शनी सेंटर के नजदीक है। महात्मा मंदिर से सटे परिसर में हर दूसरे वर्ष गुजरात वाइब्रेन्ट समिट होती है। जिसमें देश-दुनिया के नामचीन लोग आते हैं। उन लोगों को अभी तक अहमदाबाद के आस-पास के पांच सितारा होटल में ठहराया जाता था, लेकिन गांधीनगर में यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद प्रतिनिधियों को यहां ठहराया जा सकेगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल