08-09-22
वड़ोदरा के छाणी जकात नाका इलाके में टू व्हीलर की बेस्ट सर्विस देने वाले डॉक्टर गैरेज के एक और सर्विस सेंटर का शुभारंभ हुआ है।
वड़ोदरा के कई इलाकों में डॉक्टर गैरेज टू व्हीलर सर्विसिंग की श्रेष्ठ सुविधा दे रहे हैं। डॉक्टर गैरेज की नई शाखा का शुभारंभ छाणी कैनाल रोड पर चित्रकूट कॉम्पलेक्स में किया गया है। डॉक्टर गैरेज के खोडियार ऑटोमोबाइल में सभी तरह के टू व्हीलर सर्विस करने की सेवा प्रदान की जाएगी।जिसमें एनुअल मेंटिनेस कांट्रैक्ट,पिकअप एंड ड्रॉप सर्विस, एक्सीडेंटल सपोर्ट, ब्रेकडाउन सर्विस, स्पेयर पार्ट्स, बैटरी,इंश्योरेंस रिनुअल,क्लेम सेटेलमेंट जैसी सुविधाएं शामिल है।
डॉक्टर गैरेज की नई फ्रेंचाइजी द्वारा टू व्हीलर सर्विस की बेस्ट सुविधाएं प्रदान करने का वादा वाहन चालकों से किया गया है, और सभी से डॉक्टर गैरेज की सुविधाओं का लाभ लेने का अनुरोध भी किया गया है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग