राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्र्मुख शरद पवार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के बाद निश्चित तौर से हम बदलाव देखेंगे। शरद पवार ने कहा कि एनसीपी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘हम समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं। निश्चित तौर से हमें राज्य में बदलाव देखने को मिलेगा।’
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। शरद पवार ने बताया कि एनसीपी मणिपुर, गोवा और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मणिपुर में अभी मौजूदा विधायक हैं और कांग्रेस तथा एनसीपी पांच जगहों पर एक साथ मिलकर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि गोवा में कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है। अगले दो दिनों में इसपर कुछ फैसले भी हो जाएंगे। यूपी में छोटी पार्टियों से गठबंधन की कोशिश है।
More Stories
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना, CISF जवान ने खुद को मारी गोली
World Braille Day 2025: ब्रेल की क्रांतिकारी कहानी
कब है Makar Sankranti 2025? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि