CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Wednesday, February 12   1:37:31
फोटो साभार एक्स

फोटो साभार एक्स

जानें क्यों गिरफ्तार हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू?

भ्रष्टाचार के आरोप में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं चंद्रबाबू नायडू का बेटा भी पुलिस की हिरासत में है।

चंद्रबाबू नायडू को राज्य के आपराधिक जांच विभाग यानि सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। करप्शन केस में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू की गिरफ्तारी आज सुबह हुई है, उन्होंने मेडिकल जांच के लिए नंदयान अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट समक्ष में पेश किया जाएगा।

जानें पूरा मामला

चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट स्कैम (एपीएसएसडीसी) मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस घोटाले में सैकड़ों करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। 2016 में टीडीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने की ट्रेनिंग देने के लिए एपीएसएसडीसी की स्थापना की गई थी।

आरोप है कि मेसर्स डीटीएसपीएल, इसके निदेश और अन्य ने शेल कंपनी की मदद से बहुस्तरीय लेनदेन कर सरकारी धन का गलत प्रयोग किया था। फर्जीवाड़े कर 370 करोड़ रुपये की धनराशि निकाल ली गई। आपको बता दें कि हालही में नायडू ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर आशंका व्यक्त की थी।