बरसाती पानी अक्सर बहकर बर्बाद हो जाता है, लेकिन सूरत के गांव में रहने वाले एक किसान ने बरसाती पानी का संग्रह कर उसी का व्यवसाय शुरू किया है।
बरसाती पानी में कई गुण होते हैं यह तो हम सब जानते हैं लेकिन बरसाती पानी के संग्रह की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से हर साल मानसून में करोड़ों लीटर पानी यूं ही बेहतर बर्बाद हो जाता है, जिसका तोड़ सूरत के ओवियान गांव में रहने वाले राहुल काचा ने निकाला है, उन्होंने 3 लाख लीटर की टंकी में बरसाती पानी का संग्रह करने की शुरुआत की है।
बरसाती पानी के संग्रह के बाद राहुल ने इसकी बिक्री भी शुरू की है, जिसे भी जरूरत होती है ऑर्डर के मुताबिक वह घर तक बरसाती पानी की डिलीवरी करते हैं।बरसाती पानी को फिल्टर कर उसे पीने के इस्तेमाल में लाया जाता है, बरसाती पानी को आयुर्वेदिक में भी हितकारी माना गया है, ऐसे में बरसाती पानी का संग्रह और उसकी बिक्री दोनों ही राहुल काचा को काफी फायदा करा रही है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा