CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Saturday, March 29   2:49:09

पंजाब: डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक व्यक्ति के पेट से निकाले ईयरफोन, मैग्नेट और स्क्रू

पंजाब के मोगा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने एक 40 साल के व्यक्ति के पेट से सर्जरी करके ईयरफोन, नट, बोल्ट और लॉकेट निकालने। फिलहाल मरीज की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित माना जा रहा है उसने ये सब कब खाया उसे याद नहीं है।

यह पूरा मामला मंगलवार का है जब कुलदीप सिंह नाम का एक व्यक्ति तेज बुखार, उल्टी और गंभीर पेट दर्द की शिकायत लेकर मोगा मेडिकल सिटी स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टरों के अनुसार, पिछले दो सालों से उन्हें रुक-रुक कर पेट में दर्द होता था।

डॉक्टरों के अनुसार पीड़ित दो साल से पेट दर्द से परेशान था। हालही में जब डॉक्टरों की टीम ने उसका एक्स-रे किया तो वे रिपोर्ट देखकर दंग रह गए। मरीज के पेट के अंदर कुल 40 विदेशी वस्तुएं पाई गईं। इन वस्तुओं में चुंबक भी शामिल थी जो अपने आसपास अन्य धातु की वस्तुओं को आकर्षित करती थी। इसके कारण पेट के अंदर गांठे बन गई थी।

तीन घंटे तक चली इस सर्जरी प्रक्रिया को गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ विश्वनूर कालरा और सर्जन अनूप हांडा ने अंजाम दिया। मरीज के पेट से निकाली गई चीजें जिसमें जिप, शर्ट के बटन, सेफ्टी पिन सहित इयरफोन आदी चीजें हैं। इनकी तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को पाइका की बीमारी थी. “पाइका एक खाने का विकार है जहां एक व्यक्ति ऐसी वस्तुओं का खाता है जिन्हें आम तौर पर भोजन नहीं माना जाता। इसी बीमारी की वजह से उसने नुकीली चीजें खा ली थीं, जिस कारण उसका पेट बुरी तरह जख्मी हो गया था। वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और गंभीर है।

डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें इस प्रकार का मामला पहले कभी नहीं देखने को मिला। उस व्यक्ति का डॉक्टरों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया गया।