31-08-2023
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हुई है। ये बैठक दो दिन यानी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी। शरद पवार ने इस पर कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे।बैठक में गठबंधन का लोगो और कन्वीनर का नाम सामने आ सकता है। सबसे प्रमुख ये तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। कई राज्यों में गठबंधन में शामिल दल एक-दूसरे के विरोधी हैं।
इससे पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था- लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत मिलने के बाद ही पीएम पद के लिए नाम तय किया जाएगा। चुनकर आए सांसद ही पीएम चुनेंगे।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए