मध्यप्रदेश के मंदसौर में बारिश के लिए लोगों का अजब गजब टोटका सामने आया हैं। जिसमें लोगों ने शमशान के अंदर गधों से बुवाई करवाई इतना ही नहीं शहर के नेताजी को गधे पर बिठाकर भी घुमाया।
दरअसल अच्छी बारिश के लिए यह टोटका है और दावा है की इस टोटके के बाद 100% बारिश होगी। इतना ही नहीं इस टोटके के बाद अगर बारिश अच्छी होती है तो गधों को गुलाब जामुन भी खिलाए जाते हैं। यह तस्वीरें मुक्तिधाम की है। यहां लोगो ने टोटके के मुताबिक गधों से नमक और उड़द की बुवाई करवाई।
इन सभी लोगों का दावा है कि शमशान में काल भैरव की पूजन अर्चन और गधों से बुवाई के बाद 100% अच्छी बारिश होती है और पूर्वजों के बताएं अनुसार वह पिछले करीब 50 सालों से इस टोटके को अपना रहे हैं। जब-जब भी इस टोटके को अपनाया गया तब-तब मंदसौर में अच्छी बारिश हुई है।
बता दें की जहां एक ओर देश का आधा हिस्सा इन दिनों बाढ़ और बारिश की बर्बादी झेल रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश का मंदसौर जिला सुखे की कगार पर हैं। हालात यह है कि लोग अब यहां बारिश के लिए तरह-तरह के जतन और टोने- टोटके तक कर रहे हैं।
More Stories
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी