मध्यप्रदेश के मंदसौर में बारिश के लिए लोगों का अजब गजब टोटका सामने आया हैं। जिसमें लोगों ने शमशान के अंदर गधों से बुवाई करवाई इतना ही नहीं शहर के नेताजी को गधे पर बिठाकर भी घुमाया।
दरअसल अच्छी बारिश के लिए यह टोटका है और दावा है की इस टोटके के बाद 100% बारिश होगी। इतना ही नहीं इस टोटके के बाद अगर बारिश अच्छी होती है तो गधों को गुलाब जामुन भी खिलाए जाते हैं। यह तस्वीरें मुक्तिधाम की है। यहां लोगो ने टोटके के मुताबिक गधों से नमक और उड़द की बुवाई करवाई।
इन सभी लोगों का दावा है कि शमशान में काल भैरव की पूजन अर्चन और गधों से बुवाई के बाद 100% अच्छी बारिश होती है और पूर्वजों के बताएं अनुसार वह पिछले करीब 50 सालों से इस टोटके को अपना रहे हैं। जब-जब भी इस टोटके को अपनाया गया तब-तब मंदसौर में अच्छी बारिश हुई है।
बता दें की जहां एक ओर देश का आधा हिस्सा इन दिनों बाढ़ और बारिश की बर्बादी झेल रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश का मंदसौर जिला सुखे की कगार पर हैं। हालात यह है कि लोग अब यहां बारिश के लिए तरह-तरह के जतन और टोने- टोटके तक कर रहे हैं।
More Stories
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत
प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव में तोड़ा राहुल गांधी का रिकॉर्ड ,कांग्रेस के लिए बनी एक नई उम्मीद
सपा कुंदरकी उपचुनाव के नतीजों को चुनौती देने के लिए कोर्ट का रुख करेगी, आरोप – चुनाव में हुआ था हंगामा और धांधली