CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   7:15:39
Maharashtra Assembly Election

महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, अजित पवार ने माना- ‘हां, अडानी के घर अमित शाह से हुई मुलाकात’

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गिनती के दिन बचे हैं, विभिन्न राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करके वोट बैंक हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शरद पवार के दावे को  स्वीकार करते हुए कहा था कि 2019 में उद्योगपति गौतम अडानी के घर पर उनकी BJP, NCP नेताओं के साथ बैठक हुई थी।

मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि 2019 में अडानी के आवास पर हुई इस बैठक में वह, अडानी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अजित पवार मौजूद थे। हालांकि, गौतम अडानी राजनीतिक बहस का हिस्सा नहीं बने, उन्होंने ही रात्रि भोज का आयोजन किया था। अजित पवार ने दावा किया कि 2019 में BJP और NCP नेताओं ने अडानी के घर पर बैठक की थी, जिससे पता चलता है कि BJP अडानी की सरकार है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार ने कहा कि इस बैठक में मुझसे BJP को समर्थन देने की अपील की गई। बदले में, उन्होंने मेरी पार्टी के कुछ सदस्यों के खिलाफ लंबित मामलों को रद्द करने का वादा किया। लेकिन, मुझे BJP पर भरोसा नहीं था, इसलिए मैंने यह डील स्वीकार नहीं की। इस पूरी चर्चा में अडानी ने कहीं भी हिस्सा नहीं लिया। वह केवल रात्रिभोज के लिए हमारे साथ थे।

BJP अडानी सरकार

शरद पवार ने हाल ही में बयान दिया था कि, 2019 में गौतम अडानी के घर पर BJP के वरिष्ठ नेताओं, NCP नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें गौतम अडानी, प्रफुल्ल पटेल, देवेन्द्र फड़णवीस, अजित पवार, शरद पवार मौजूद थे। अजित पवार के इस बयान से राजनीति में हलचल मच गई है। इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि मोदी सरकार असल में अडानी की सरकार है।