हमारे समाज में लड़कियों को बचपन से ही सिखाया जाता है कि वे पराई होती हैं उनका अपना घर मायका नहीं बल्कि ससुराल होता है। लेकिन, झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा केस सामने आया है, जिसने हमारे समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की है।
दरअसल कुछ सालों पहले रांची के रहने वाले प्रेम गुप्ता ने अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की शादी की थी, लेकिन शादी के थोड़े वक्त बाद ही साक्षी को पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद साक्षी ने कुछ दिन तो पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना झेलते हुए बिताए, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो उसने ये बात अपने पिता प्रेम गुप्ता को बता दी।
फिर क्या था अपनी बेटी को लेने पिता गाजे-बाजे के साथ उसके ससुराल पहुंच गए। प्रेम गुप्ता ने जिस उत्साह के साथ बेटी की विदाई की थी वे उसी उत्साह के साथ ससम्मान पूर्वक अपनी बेटी को घर वापस ले आए।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की जाती है और यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं।
बाप-बेटी की ऐसी ही कहानियां हमारे समाज में रूढ़िवादी सोच को दूर करती हैं। शादी के बाद हर बाप दिल पर पत्थर रखकर अपनी बेटी की विदाई कर देता है। बेटी खुश है तो अच्छा है, लेकिन यदि बेटी खुश नहीं है तो हमारा समाज उसे एडजस्ट कर साथ रहने को कहता है। लेकिन, जब बात सिर से ऊपर निकल जाती है तो लड़कियां गलत कदम उठा लेती हैं। साक्षी के पिता ने उसे पूरी इज्जत और सम्मान के साथ अपने घर पर वापस बुला लिया। ये समाज में नई सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला