25 Fe 2023, Saturday
बिहार में आज रैलियों का दिन रहा, जहां एक तरफ वाल्मीकिनगर में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित किया, वहीं पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली आयोजित की गई।महागठबंधन की रैली में गठबंधन के सभी सातों दल के नेता शामिल हुए। वहीं सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी लोगों को संबोधित किया।रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा हम लोग एक साथ सात पार्टी हैं, सभी मिल कर काम कर रहे हैं।जब हम एक साथ आए तो देश भर से कई फोन आए।रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस से आग्रह करते हुए कहा कि हमलोग तो कांग्रेस का ही इंतजार कर रहे हैं, जल्दी से फैसला कर लीजिए।अगर एक साथ आ गए तो बीजेपी 100 के नीचे चली जाएगी।अगर ऐसा नहीं हुआ तो फ़ायदा बीजेपी को मिल जाएगा।
खास बात यह रही कि महागठबंधन की रैली को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी वीसी (VC) के जरिए संबोधित किया।उन्होंने कहा कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से 2024 चुनाव का शंखनाद हो रहा है।देश में लोकतंत्र और संविधान रहेगा, यह हम सबको तय करना है।
जब बिहार करवट लेता है तो पूरा देश करवट लेता है।मुझे बेहद ख़ुशी है कि रंगभूमि मैदान में लाखों कि संख्या में लोग जुटे हैं।बिहार में पक्का गठबंधन बना है जो बीजेपी को परास्त करेगा।
वहीं इससे पहले वाल्मीकिनगर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लोगों से पूछा कि जंगल राज से मुक्ति चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि चील चिलाती धूप में जहा तक नजर जा रही है भीड़ भीड़ दिखाई पड़ रही है, आपके प्यार को मैं प्रणाम करता हूं. अमित शाह ने कहा कि मैं आपको यह पूछने आया हूं कि विधानसभा चुनाव अपने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया, जेडीयू से ज्यादा सीटें बीजेपी की थी,फिर भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया। नीतीश कुमार को हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है।जिस जंगलराज के खिलाफ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई, उसी जंगलराज के प्रणेता लालू यादव की गोद में बैठ गए।नीतीश कुमार बहुत बार आया राम गया कर लिए अब बीजेपी में आपके लिए दरवाजा बंद हो गया है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी