29-06-2023, Thursday
भारत के PM मुल्क के बाहर बैठकर फैसले नहीं करते : इमरान
मोदी-बाइडेन ने पाकिस्तान को तमाचा मारा है : इमरान
पाकिस्तान के मेन स्ट्रीम मीडिया पर बैन किए जा चुके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।अपने यूट्यूब चैनल पर इमरान ने कहा की भारत का प्रधानमंत्री मुल्क के बाहर बैठकर फैसले नहीं करता। पाकिस्तान की सरकार दुबई में बैठकर फैसले करती है।9 मई की हिंसा के बाद फौज ने मीडिया को सख्त हिदायत दी थीं कि कोई भी न्यूज चैनल या अखबार खान के नाम का जिक्र तक नहीं करेगा। इसके बाद से इमरान सिर्फ यूट्यूब के जरिए समर्थकों को संबोधित करते हैं।
खान की पार्टी के ज्यादातर नेता उन्हें छोड़कर जा चुके हैं। कुछ फरार होकर दूसरे मुल्क पहुंच चुके हैं। हिंसा के मामले में गिरफ्तार 102 लोगों का मिलिट्री कोर्ट्स में ट्रायल होगा। माना जा रहा है कि खान को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

More Stories
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-:
अहमदाबाद में बढ़ेगी गर्मी की तपिश! पारा पहुँचा 40 डिग्री, आज से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी