दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDM) की आज को होने वाली बैठक में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद पहले से लागू बंदिशों में छूट मिलने की संभावना है। बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने व स्कूलों को खोलने का फैसला हो सकता है। वहीं, जिम, स्पा समेत दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों में भी ढील देने की संभावना पर विचार होगा। उधर, बैठक से एक दिन पहले जिम और स्पा संचालकों ने मांग की है कि संक्रमण कम होने के बाद अब सभी फिटनेस सेंटर खोल दिए जाने चाहिए।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में